बेटे ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, 68 साल की बुजुर्ग पत्नी ने दी मुखाग्नि

सिवनी (मप्र) : बेटे द्वारा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना करने पर एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति के शव को आज यहां कटंगी रोड स्थित मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर हिन्दू रीति रिवाज और परम्परा अनुसार अंतिम संस्कार किया. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग के उपसंचालक वी एस बघेल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 6:04 PM

सिवनी (मप्र) : बेटे द्वारा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना करने पर एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति के शव को आज यहां कटंगी रोड स्थित मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर हिन्दू रीति रिवाज और परम्परा अनुसार अंतिम संस्कार किया. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग के उपसंचालक वी एस बघेल ने बताया कि नूतन महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में पिछले दो साल से पत्नी सागन बाई (68) के साथ रह रहे मंगल विश्वकर्मा (75) का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया.

उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले के थाना कटंगी के ग्राम अगासी (जाम) निवासी मेहतर विश्वकर्मा (40) वयोवृद्ध दम्पति का इकलौता बेटा है, जिसने घरेलू झगड़ों और विवाद के बाद अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया था. बाद में बेसहारा बुजुर्ग दम्पति सिवनी के वृद्धा आश्रम में आकर रहने लगे.

बघेल ने बताया कि लकवे से पीडि़त पिता की गंभीर हालत की जानकारी बेटे को कई बार दी गयी, लेकिन वह उसे देखने तक नहीं आया. इस वयोवृद्ध दम्पति का बेटा पेशे से बढ़ाई है, जिसे आज पिता के निधन की भी सूचना दी गयी लेकिन उसने अंतिम संस्कार में आने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि बेटे से खपा होकर सागन बाई ने अपने पति के शव को खुद ही मुखाग्नि देने का निर्णय लिया. बघेल ने बताया कि शहर के समाजसेवियों ने वृद्घा आश्रम से मोक्षधाम तक मृत मंगल विश्वकर्मा की शव यात्रा निकाली और अर्थी को कंधा दिया. इसमें आश्रम की संचालिका नीतू श्रीवास्तव समेत यहां रह रहे करीब दो दर्जन वृद्धजन और कर्मचारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version