राजस्थान में 140 कैदी रिहा
जयपुर : राजस्थान सरकार के फैसले के अनुसार महर्षि सरस्वती जयंती पर कल अच्छे आचरण वाले और अपनी अधिकतम सजा काटने वाले एक सौ चालीस कैदियों को समय पूर्व रिहा किया गया वहीं करीब तीन हजार से अधिक कैदियों की सजा कम की गई है. राज्य के एक जेल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए […]
जयपुर : राजस्थान सरकार के फैसले के अनुसार महर्षि सरस्वती जयंती पर कल अच्छे आचरण वाले और अपनी अधिकतम सजा काटने वाले एक सौ चालीस कैदियों को समय पूर्व रिहा किया गया वहीं करीब तीन हजार से अधिक कैदियों की सजा कम की गई है.
राज्य के एक जेल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्णय एवं दिशा निर्देश के अनुरुप प्रदेश की जेलों से एक बीस कैदियों को कल रिहा किया गया है शेष करीब चालीस कैदियों की रिहाई आज होने की संभावना है.
उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों कैद के दौरान अच्छे आचरण वाले और सजा का अधिकतम समय पूरा करने वाले कैदियों की समय पूर्व रिहाई और सजा में कमी करने का निर्णय किया था. उन्होंने कहा कि कुछ कैदियों की रिहाई जुर्माना राशि जमा नहीं होने के कारण कल नहीं हो सकी ,जुर्माना राशि जमा होने के बाद बाकी कैदियों की रिहाई की जाएगी जबकि इस श्रेणी में आने वाले तीन कैदियों के खिलाफ अन्य मामले विचाराधीन होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी.अधिकारी के अनुसार निर्णय के तहत तीन हजार से अधिक कैदियों की सजा कम की गई है उन कैदियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.