मुस्लिमों के आगे झुकी भाजपा,राजनाथ ने कहा,गलती हुई है तो,हम माफी मांगेंगे
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों से भाजपा को एक अवसर देने का आग्रह करते हुए पार्टी ने आज देश के इस सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि अगर उसकी ओर से कभी और कहीं कोई गलती या कमी हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगने और सिर झुकाने के लिए […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों से भाजपा को एक अवसर देने का आग्रह करते हुए पार्टी ने आज देश के इस सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि अगर उसकी ओर से कभी और कहीं कोई गलती या कमी हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगने और सिर झुकाने के लिए तैयार है. भाजपा की ओर से यहां मुसलमानों को लेकर ‘‘नरेन्द्र मोदी मिशन 272 प्लस–मुस्लिमों की भूमिका’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘कृपया इसे जान लीजिए कि अगर कभी भी, कहीं भी हमारी ओर से कोई गलती या कमी हुई है तो, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम माफी मांगेंगे और शीष झुकाएंगे.’’ सिंह ने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और समुदाय को उनकी पार्टी के खिलाफ किए जा रहे गलत प्रचार में नहीं आना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार हमें आजमाइये. हम आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं तो हमारी तरफ फिर कभी मुड़ कर मत देखिएगा.’’ भाजपा प्रमुख ने मुसलमानों से अपील की कि वे एक सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि एक ऐसा मजबूत देश बनाने के लिए मतदान करें जिसमें भाईचारा और मानवता बना रहे. उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘सिर्फ एक दंगे की बात की जाती है, और वह है 2002 के दंगे. क्या इससे पहले जब हितेन्द्र देसाई मुख्यमंत्री थे (गुजरात के) तब वहां दंगे नहीं हुए थे? सिंह ने कहा, जिन लोगों ने देश के बंटवारे को स्वीकार किया, वे वास्तविक साम्प्रदायिक हैं, न कि हम. हम सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं. हम देश निर्माण के लिए राजनीति करते हैं. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने इसी आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जहां-जहां अल्पसंख्यकों के नेतृत्व को आगे बढ़ाने की पहल की है उसे वहां-वहां उसे सफलता मिली है.
राजस्थान विधानसभा के हाल के चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां पार्टी ने अल्पसंख्यकों को उम्मीदवार बना कर पहल की और पार्टी को मुसलमानों का बड़े पैमाने पर समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि वहां भाजपा के टिकट से चार अल्पसंख्ये विजयी हुए जिनमें दो मुस्लिम हैं. मुसलमानों से जेटली ने कहा कि वे भाजपा के साथ मिल कर अपने समुदाय में नेतृत्व पैदा करने में जुट जाएं. उन्होने कहा, ‘‘इसके लिए अगर आप :मुस्लिम: और पार्टी मिल जाएं तो निश्चित रुप से समर्थन मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, हम लोगों को खुल कर कहना चाहिए कि हम देश को दंगा मुक्त बनाएंगे. सबको सुरक्षा और बराबरी के लिए काम करेंगे. सबके आर्थिक विकास, हर कौम हर वर्ग के विकास के लिए काम करेंगे.