अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरुरत : बीएसएफ
बीकानेर : सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने कहा कि पड़ोसी देश में अच्छे हालात न होने के कारण सीमाओं पर कड़ी नजर रखने और मनोबल ऊंचा बनाये रखने की जरुरत है. पालीवाल ने भारत पाक सीमा पर चल रहे आपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के […]
बीकानेर : सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने कहा कि पड़ोसी देश में अच्छे हालात न होने के कारण सीमाओं पर कड़ी नजर रखने और मनोबल ऊंचा बनाये रखने की जरुरत है. पालीवाल ने भारत पाक सीमा पर चल रहे आपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद संवादाताओं से बातचीत करते हुए सूचना तंत्र को और अच्छे ढंग से विकसित करने के निर्देश दिये ताकि संभावित अपराध को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि राजस्थान से लगी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब की तरह कोबरा तार लगाया जायेगा, इसके लिये आवश्यक कार्यवाही चल रही है. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीमान्त क्षेत्र में कई योजनाओं द्वारा देश के सीमावर्ती क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे है. उन्होंने 157 वी वाहिनी और क्षेत्रीय मुख्यालय का भी अवलोकन किया.