अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सत्ता और धन की ताकत :राहुल
दिफू (असम): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जमीनी स्तर के लोगों तक सत्ता और धन के विकेंद्रीकरण की हिमायत की. यहां कार्बी आंगलोंग स्पोर्टस एसोसिएशन स्टेडियम में नौ स्वायत्त परिषदों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान गांधी ने कहा, एक ऐसा विचार है कि नियंत्रण केंद्रीकृत होना चाहिए और सब कुछ दिल्ली से […]
दिफू (असम): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जमीनी स्तर के लोगों तक सत्ता और धन के विकेंद्रीकरण की हिमायत की. यहां कार्बी आंगलोंग स्पोर्टस एसोसिएशन स्टेडियम में नौ स्वायत्त परिषदों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान गांधी ने कहा, एक ऐसा विचार है कि नियंत्रण केंद्रीकृत होना चाहिए और सब कुछ दिल्ली से संचालित हो, लेकिन एक और विचार भी है, जिसपर मैं भरोसा करता हूं कि सत्ता और धन का विकेंद्रीकरण होना चाहिए.गांधी ने कहा कि वह जमीनी स्तर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा ताकत देने के हक में हैं.
अपने दस मिनट के भाषण में राहुल ने कहा, यह कहा जाता है कि मैं महिलाओं के सशक्तीकरण की बात करता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि 50 प्रतिशत सत्ता महिलाओं, आदिवासी, दलित, अशक्त और अन्य को दी जानी चाहिए ताकि हमारे द्वारा शुरु की जाने वाली विभिन्न योजनाओं को वह फायदा उठा सकें.उन्होंने कहा कि फैसले जिस तरह दिल्ली में लिए जाते हैं उसी तरह स्थानीय तौर पर लिए जाएं और गुवाहाटी इस मामले में अगुवाई करे.
उन्होंने कहा, सही जानकारी दिल्ली तक नहीं पहुंच पाती और उसका नतीजा यह होता है कि योजनाओं के इच्छित परिणाम नहीं मिल पाते, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता है.राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा में यहां पहुंचे.नौ संगठनों ने 12 घंटे का कार्बी आंगलोंग बंद आहूत किया था.इनमें कार्बी स्टूडेंट एसोसिएशन भी शामिल है. यह संगठन तेलंगाना की तर्ज पर पृथक राज्य की मांग के साथ संघर्ष कर रहे हैं.