कांग्रेस का दामन छोडा, तो सीबीआई की गिरफ्त में होंगे पासवान!

नयी दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बोकारो इस्पात संयंत्र भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान से पूछताछ कर सकती है. इस मामले में कुछ प्रतिष्ठित लोगों के रिश्तेदार एजेंसी की जांच के दायरे में हैं. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि आगामी आम चुनावों के लिए बिहार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 8:06 PM

नयी दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बोकारो इस्पात संयंत्र भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान से पूछताछ कर सकती है. इस मामले में कुछ प्रतिष्ठित लोगों के रिश्तेदार एजेंसी की जांच के दायरे में हैं.

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि आगामी आम चुनावों के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर वार्ता कर रहे पासवान कुछ दस्तावेजों की बरामदगी के बाद जांच के घेरे में हैं. इन दस्तावेजों में संकेत मिलते हैं कि हो सकता है कि पासवान के कार्यालय से जुड़े लोग कुछ अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने में सक्रिय रुप से शामिल रहे हैं.

बीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘संबंधित मंत्री की मंजूरी के बगैर निचले स्तर के कर्मचारी इस तरह के कदम नहीं उठा सकते. हम इस संबंध में उनसे :पासवान: पूछताछ कर सकते हैं. पूछताछ को लेकर अंतिम फैसला जांच आगे बढने के बाद किया जा सकता है.’’

Next Article

Exit mobile version