बिहार, महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव 20 मार्च को
नयी दिल्ली: बिहार और महाराष्ट्र विधानपरिषद के क्रमश: 18-18 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल और मई में समाप्त होने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि दोनों विधानपरिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 20 मार्च को होंगे. दोनों विधानपरिषदों के सदस्यों का कार्यकाल 24 अप्रैल और छह मई को समाप्त हो रहा है. आयोग ने […]
नयी दिल्ली: बिहार और महाराष्ट्र विधानपरिषद के क्रमश: 18-18 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल और मई में समाप्त होने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि दोनों विधानपरिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 20 मार्च को होंगे.
दोनों विधानपरिषदों के सदस्यों का कार्यकाल 24 अप्रैल और छह मई को समाप्त हो रहा है. आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि अधिसूचना तीन मार्च को जारी की जाएगी जबकि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 10 मार्च होगा. अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी.
उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने का आखिरी दिन 13 मार्च तय किया गया है. मतदान समाप्त होने पर मतों की गिनती 20 मार्च को ही की जाएगी.