दिल्ली : कुहासे की मार, 25 ट्रेन देर,11 इंटरनेशनल फ्लाइट की उड़ान में देरी
नयी दिल्ली : कुहासे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे परिचालन व हवाई उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई है. 25 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देर से चल चल रही हैं. वहीं 9 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. कुहासे की मार हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है. 11 इंटरनेशनल फ्लाइट […]
नयी दिल्ली : कुहासे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे परिचालन व हवाई उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई है. 25 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देर से चल चल रही हैं. वहीं 9 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. कुहासे की मार हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है. 11 इंटरनेशनल फ्लाइट के उड़ानों में देरी हुई है. इन 11 विमानों में 10 दिल्ली एयरपोर्ट में लैंड करने वाले थे. गौरतलब है कि खराब मौसम की वजह से ठंढ के दिनों में यातायात सेवा बुरी तरह प्रभावित हो जाती है.
#Fog 11 International flights delayed at Delhi's IGI Airport(Arrival 10,Departure 1),9 domestic flights delayed(Arrival 3,Dep6)& 1 cancelled
— ANI (@ANI) January 24, 2017