नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई अहम फैसले लिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आइआइएम बिल को मंजूरी दी गयी. अब आइआइएम के छात्रों को डिप्लोमा की जगह डिग्री की सर्टिफिकेट दी जायेगी. मंत्रिमंडल ने पटना स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भारतीय भारतीय हवाई अड्डे प्राधिकरण 11.35 एकड़ भूमि को बिहार सरकार की जमीन के साथ अदला -बदली की मंजूरी दे दी है.
Cabinet approves transfer of 11.35 acres of land to Airports Authority of India AAI by exchanging equivalent land of AAI at Anisabad
— ANI (@ANI) January 24, 2017
किसानों को लेकर एक अन्य फैसले में केंद्रीय कैबिनेट ने नोटबंदी के बाद किसानों के नवंबर-दिसंबर 2016 में भुगतान किये जाने वाले फसली ऋण को लौटाने के लिए दो माह का अतिरिक्त समय दिये जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है. दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर खोले जाने का निर्णय लिया गया है.