गोवा की जनता चाहती है मनोहर पर्रिकर की ”घर वापसी” : तेंदुलकर

पणजी : गोवा की जनता चाहती है कि सूबे की कमान मनोहर पर्रिकर संभालें. यह बात भाजपा के प्रदेश प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कही है. उन्होंने गोवा की अगली सरकार के मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में काम करने के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान के एक दिन बाद मंगलवार को दावा किया कि लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 1:57 PM

पणजी : गोवा की जनता चाहती है कि सूबे की कमान मनोहर पर्रिकर संभालें. यह बात भाजपा के प्रदेश प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कही है. उन्होंने गोवा की अगली सरकार के मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में काम करने के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान के एक दिन बाद मंगलवार को दावा किया कि लोग चाहते हैं कि रक्षा मंत्री को वापस गोवा लाया जाये.

तेंदुलकर ने कहा कि आरएसएस चुनाव के लिए भाजपा के साथ है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए चार फरवरी को मतदान होगा. तेंदुलकर ने कहा, कि पर्रिकर का जनता से अच्छा संपर्क है इसलिए लोग यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें वापस गोवा लाया जाना चाहिए. लेकिन चुनाव के बाद निर्वाचित विधायक इसका निर्णय लेंगे. हालांकि उन्होंने इस संबंध में पार्टी की रणनीति के बारे में बताने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने स्पष्ट कर दिया है कि विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे. चुनाव के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. पर्रिकर पर शाह के कल के बयान के बारे में तेंदुलकर ने कहा, कि पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो भी वह गोवा के मामलों को नियंत्रित करते रहेंगे. तेंदुलकर ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से एक दिन पहले 27 जनवरी को गोवा के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करेगी.

कैसिनो पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का मजाक उडाते हुये तेंदुलकर ने कहा कि वे (कांग्रेसी) जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आएंगे इसलिए उन्होंने लोगों से उंचे-उंचे वादे कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version