पंजाब में गरजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह कहा- पाक की तो मैं खाट खड़ी कर दूंगा

अबोहर (पंजाब) : पंजाब के अबोहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई और कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. ड्रग्स के सौदागरों की खाट खड़ी कर दी जाएगी. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 2:41 PM

अबोहर (पंजाब) : पंजाब के अबोहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई और कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. ड्रग्स के सौदागरों की खाट खड़ी कर दी जाएगी.

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखा चुकी है. भारत यह साबित कर चुका है कि वह उस पार जाकर भी हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि हम केवल इस पार नहीं लड़ सकते, जरूरत पड़ेगी तो उस पार भी जाकर दो-दो हाथ कर सकते हैं. हमने ऐसा करके दिखा भी दिया है.

राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान यहां ड्रग्स भेजने की कोशिश करता है , मैं गृह मंत्री के तौर पर आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि जो इसे बढ़ावा देगा, उसकी मैं खाट खड़ी कर दूंगा… पंजाब के सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जूता फेंके जाने की निंदा करते हुए राजनाथ ने कहा कि आपको वोट नहीं देना है तो मत दीजिए, लेकिन ऐसा कृत्य तो मत कीजिए. क्या आप किसी पर लाठी चलाएंगे, जूते फेंकेंगे…. यह शर्मनाक है…

आपको बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को मतदान होना है. इस बार चुनाव मैदान में अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी है.

Next Article

Exit mobile version