25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक-लुभावन वादों के साथ आया अकाली दल का घोषणापत्र: 25 रुपए किलो घी, बिना डाउन पेमेंट किए टैक्सी…

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के लिए अकाली दल ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं. घोषणापत्र में 20 लाख युवाओं को रोज़गार देने का वादा अकाली दल नें किया है. वहीं छोटे किसानों का कर्ज माफ करने, सभी शहरों को 4-6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ने समेत […]

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के लिए अकाली दल ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं. घोषणापत्र में 20 लाख युवाओं को रोज़गार देने का वादा अकाली दल नें किया है. वहीं छोटे किसानों का कर्ज माफ करने, सभी शहरों को 4-6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ने समेत कई वादे इस घोषणा पत्र में देखने को मिल रहा है.

घोषणा पत्र जारी करते समय पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस और केजरीवाल को निशाने पर लिया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को ठग और झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि वह पंजाब के लिए सही नहीं हैं. इधर, अकाली दल का घोषणापत्र जारी होते ही कांग्रेस हमलावर हो गई है और अकालियों के घोषणापत्र को अपने घोषणापत्र की कॉपी करार दिया है.

आइए नजर डालते हैं घोषणापत्र के मुख्‍य बिंदू पर

1. 20 लाख नौजवानों को दिया जाएगा रोज़गार

2. 2.5 एकड़ तक ज़मीन वाले किसानों का क़र्ज़ माफ किया जाएगा.

3. छोटे किसानों को हर साल 2 साल का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा.

4. किसानों को हर दिन 10 घंटे मुफ़्त बिजली दी जाएगी.

5. हर किसान को ट्यूबवेल दिया जाएगा.

6. शहरों को 4, 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी.

7. फ़्री प्रेशर कूकर, गैस स्टोव दिया जाएगा.

8. फ़्री गैस कनेक्शन

9. 10 रुपये की दर से 5 किलो चीनी मिलेगा.

10. 25 रु की दर से 2 किलो घी मिलेगा.

11. शगुन की राशि 15,000 से बढ़ाकर 51,000 कर दी जाएगी.

12. सेहत बीमा योजना की राशि 50000 से बढ़ाकर 1 लाख कर दी जाएगी.

13. हर वॉर्ड में मुफ़्त दवा दुकान की व्यवस्था होगी.

14. बेघरों के लिए घर

15. कच्चे मकान को पक्का बनाया जाएगा.

16. दसवीं पास लड़कियों को सिलाई मशीन

17. बिना डाउन पेमेंट किए टैक्सी का वादा अकाली दल ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें