जल्लीकट्टू के खिलाफ ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड’ की याचिका पर 30 को सुनवाई
नयी दिल्ली : जल्लीकट्टू के खिलाफ ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड’ द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. कोर्ट की एक बेंच सोमवार 30 जनवरी को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बार पोंगल पर्व के अवसर पर इसके […]
नयी दिल्ली : जल्लीकट्टू के खिलाफ ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड’ द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. कोर्ट की एक बेंच सोमवार 30 जनवरी को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बार पोंगल पर्व के अवसर पर इसके समर्थन में जबरदस्त आंदोलन हुआ, जिसके बाद सरकार एक अध्यादेश लेकर आयी, जिसमें जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था, बाद में गत सोमवार 23 जनवरी को अध्यादेश की जगह विधानसभा से विधेयक पास किया गया और जल्लीकट्टू के आयोजन को मंजूरी दे दी गयी.
जल्लीकट्टू के समर्थन में मरीना बीच पर लगातार प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शन कई बार हिंसक भी हो गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पारंपरिक आयोजन के समर्थन में होने के संकेत दिये थे और कहा था कि इस परंपरा की रक्षा होगी.