भारत और UAE के बीच 14 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, बोले पीएम मोदी- दोनों देश के लिए आतंकवाद खतरा

नयी दिल्ली : अपने रणनीतिक संबंधों में तेजी लाने के प्रयास के तहत भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को समग्र रणनीतिक साझेदारी के अलावा रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं उर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सहयोग संबंधों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 1:52 PM

नयी दिल्ली : अपने रणनीतिक संबंधों में तेजी लाने के प्रयास के तहत भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को समग्र रणनीतिक साझेदारी के अलावा रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं उर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सहयोग संबंधों में एक नई उडान का संकेत है. हालांकि यूएई ने 75 अरब डालर के निवेश कोष का जो वादा किया है, वह करार इन 14 समझौतों में शामिल नहीं है.

इन समझौतों पर मोदी एवं अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के बीच बातचीत के बाद दस्तखत हुए. अल नाहयान कल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. वह मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं बडे उद्योगपतियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कल यहां पहुंचे.

अल नाहयान के साथ अपनी बातचीत को ‘फलदायी एवं उपयोगी’ करार देते हुए मोदी ने उनके संग संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक दायरे पर बातचीत हुई. मोदी ने कहा कि हमने अपनी समग्र रणनीतिक साझेदारी को उद्देश्यपरक एवं कार्योन्मुखी बनाने के लिए सहयोग का महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है. अभी अभी जिस करार का विनिमय हुआ है, उसने इस समझ को संस्था का रुप प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग ने इस संबंध को नया आयाम प्रदान किया है एवं घनिष्ठ संबंध का न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए महत्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात हमारे सबसे मूल्यवान भागीदारों और करीबी दोस्तों में से एक है यह दुनिया का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. अबूधाबी और भारत के बीच रिश्‍ते और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि शहजादे मोहम्मद बिन जाएद से बातचीत काफी सकारात्मक रही. ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में हमारी बातचीत हुई.

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश उद्योग और व्यापार को बढावा देंगे. रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच करार हुआ जिससे नये रास्ते खुलेंगे. 2.6 भारतीयों के लिए यूएई घर जैसा है. अफगानिस्तान और पश्‍चिम एशिया में भी हम सहयोग बढायेंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है जिससे हम मिलकर लड़ेंगे.

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जाएद विशेष अतिथि हैं. आज सुबह प्रिंस और पीएम मोदी के बीच 7 लोक कल्याण मार्ग पर बैठक भी हुई.

Next Article

Exit mobile version