लखनऊ : भाजपा नेता विनय कटिहार ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी आलोचना चारो ओर हो रही है. प्रियंका गांधी का नाम कांग्रेस की स्टार प्रचारक की सूची में आने के बाद विनय कटिहार ने कहा कि ऐसा सुंदर चेहरा हमारे पास भी है. उनके इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कटिहार का बयान निंदनीय है. प्रियंका जी को भाजपा की संस्कृति के संबंध में पता है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वे जानतीं हैं कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है….
सुरजेवाला ने कहा कि कटिहार के बयान से महिलाओं को लेकर भाजपा की सोच सामने आ गई है. यह सिर्फ विनय कटियार की सोच नहीं, बल्कि पूरे भाजपा की महिलाओं को लेकर यही सोच है. चुनाव में जनता उनकों जवाब देगी. उन्होंने कहा कि विनयकटियार की प्रियंकाजी के बारे की गयी अभद्र टिप्पणी ने भाजपा की देश की बहन-बेटियों के प्रति घटिया, सस्ती व अपमानजनक सोच को बेनक़ाब किया. भाजपा ने न केवल भारत की महिलाओं का अपमान किया है परन्तु महिला विरोधी पूर्वाग्रह व ओछि तथा कुंठित मानसिकता को उजागर किया.
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं की प्रतिभा, संस्कार, योगदान व शक्ति को भुलाकर केवल सौंदर्य की वस्तु मान लेने की निकृष्ठ सोच निंदनीय है. ऐसे आचरण,व्यवहार व शब्दों के लिए पूरे भाजपा नेतृत्व को धिक्कारा जाना चाहिए. मोदीजी व अमितशाह देश की नारीशक्ति से माफ़ी मांगें. अगर मोदीजी व अमित शाह के मन में देश की महिलाओं के प्रति ज़रा सा भी सम्मान है तो विनय कटियार के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने का साहस दिखाएं.
यहां चौकाने वाली बात यह है कि विनय कटियार ने प्रियंका गांधी के साथ-साथ अपनी पार्टी की कुछ महिला नेताओं का नाम इशारों-इशारों में लिया. कटियार ने कहा है कि प्रियंका गांधी उतनी भी खूबसूरत नहीं हैं, जितनी उनकी पब्लिसिटी की जा रही है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें विनय कटियार का नाम नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी को लगता होगा कि मैं इस सूची के लायक नहीं हूं, इसलिए मेरा नाम सूची में नहीं है.