अभद्र टिप्पणी मामला : प्रियंका गांधी ने कटियार को दिया जवाब, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
नयी दिल्ली : अपने बारे में विनय कटियार की टिप्पणी को लेकर प्रहार करते हुए प्रियंका गांधी ने आज कहा कि यह देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के बारे में भाजपा की सोच को बेनकाब करता है. कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगने की मांग की है. कटियार पर निशाना […]
नयी दिल्ली : अपने बारे में विनय कटियार की टिप्पणी को लेकर प्रहार करते हुए प्रियंका गांधी ने आज कहा कि यह देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के बारे में भाजपा की सोच को बेनकाब करता है. कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगने की मांग की है. कटियार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह भाजपा की ओछी और अपमानित करने की संस्कृति को प्रदर्शित करता है जो महिलाओं को उपभोक्ता की वस्तु केरूप में पेश करता है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने देश की महिलाओं का अपमान किया है और इसके लिए प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. एक ओर जहां प्रियंका ने विनय कटियार को जवाब दिया है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मेंविनय कटियार के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. उनके नेम प्लेटको पोत दिया गया है.
Youth Congress workers stage protest outside BJP leader Vinay Katiyar's residence in Delhi over his remarks on Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/T02DEYAbwn
— ANI (@ANI) January 25, 2017
कटियार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘ अगर भाजपा मेरे साथियों में यही बात देखती है जो बहादुर, मजबूत और खूबसूरत महिलाएं हैं और आज वे जहां हैं, वहां पहुंचने के लिए हर तरह का संघर्ष किया, कठिनाइयां सही, तब इस पर मुझे और हंसी आती है. क्योंकि यह भारत की आधी आबादी महिलाओं के बारे में भाजपा की सोच को बेनकाब करता है. ‘ इससे पहले जब विनय कटियार से प्रियंका गांधी के कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाये जाने के बारे में पूछा गया तब भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि प्रियंका गांधी से अधिक खूबसूरत चुनाव प्रचारक मौजूद हैं.
उत्तरप्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं जिन्होंने कांग्रेस एवं सपा के बीच गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. एक प्रश्न के उत्तर में विनय कटियार ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है…उनसे (प्रियंका) और अधिक खूबसूरत लड़कियां और महिलाएं हैं और वे स्टार प्रचारक हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ उनमें से कुछ कलाकार है, कुछ अभिनेत्री हैं… वे उनसे कहीं अधिक खूबसूरत हैं. ‘
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कटियार ने अपनी टिप्पणी को कमतर करने का प्रयास करते हुए कहा कि वे किसे स्टार प्रचारक बनाते हैं, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस को यह लगता है कि प्रचार के लिए उनके पास प्रियंका गांधी का खूबसूरत चेहरा है. पर इसके जवाब में भाजपा के पास भी खूबसूरत चेहरे हैं जिसे प्रचार के लिए कहा जा सकता है. कटियार ने हालांकि कहा, ‘‘ खूबसूरती की क्षमता से तुलना करना गलत और अनुचित है लेकिन कांग्रेस ऐसा कर रही है. ‘ उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में कटियार का नाम नहीं है हालांकि वे उत्तरप्रदेश से हैं.
प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए मांग की कि कटियार को अपनी घटिया टिप्पणी के लिए सार्वजनिकरूप से माफी मांगनी चाहिए. वाड्रा ने कहा, ‘‘ भाजपा सांसद विनय कटियार के घटिया और महिलाओं से नफरत करने वाले बयान से स्तब्ध हूं जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा से अधिक खूबसूरत प्रचारक हैं. यह हमारे कुछ राजनीतिक नेताओं की शर्मनाक सोच को बेनकाब करता है. ‘ सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘ हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें उपभोक्ता की वस्तु समझने की बजाए समान व्यवहार करना चाहिए. विनय कटियार को सार्वजनिकरूप से माफी मांगनी चाहिए. ‘