बेला भाटिया से मिले वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा का भरोसा दिलाया

रायपुर : छत्तीसगढ के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया से मुलाकात कर उन्हंे पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि गृह विभाग के प्रमुख सचिव बीवीआर सुब्रमणियम, नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आरएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:03 PM

रायपुर : छत्तीसगढ के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया से मुलाकात कर उन्हंे पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि गृह विभाग के प्रमुख सचिव बीवीआर सुब्रमणियम, नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने आज सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया से मुलाकात की. अवस्थी ने बताया कि उन्होंने आज भाटिया से मुलाकात की तथा उन्हें पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। भाटिया से कहा गया कि देश में सभी नागरिकों को कहीं भी सुरक्षित निवास करने का अधिकार है.

छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में इस महीने की 23 तारीख को ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया पर नक्सली समर्थक होने का आरोप लगाया था और उसके घर के सामने प्रदर्शन किया था. बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आरएन दास के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ ग्रामीणों ने बेला भाटिया पर नक्सली समर्थक होने का आरोप लगाया और उसके घर के सामने प्रदर्शन किया। वहीं भाटिया ने कहा था कि ग्रामीणों ने उसे 24 घंटे के भीतर घर छोडने की धमकी दी है. दास ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भाटिया के घर के करीब पहुंची और ग्रामीणों को समझाईश देकर वहां से भेजा गया। भाटिया को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई है.
भाटिया ने बताया कि लगभग 30 की संख्या में लोग गाडियों में सवार होकर सोमवार सुबह उनके घर पहुंचे और उन्होंने धमकी दी कि वह घर तत्काल खाली कर दे अन्यथा वह घर में आग लगा देंगे. इसके बाद वह घर के अंदर चली गई और तत्काल घटना की जानकारी बस्तर जिले के कलेक्टर को दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेला भाटिया की सुरक्षा को देखते हुए उप निरीक्षक कृपाल सिंह गौतम के नेतृत्व में चार महिला कर्मचारियों सहित 15 पुलिस कर्मचारियों का बल तैनात किया गया है. छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस जवानों पर बलात्कार और यौन प्रताडना का आरोप लगने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य शासन को नोटिस जारी किया था। भाटिया ने कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों के साथ बीजापुर का दौरा भी किया था.

Next Article

Exit mobile version