अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके आधिकारिक ई-मेल पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है. दिल्ली सरकार के सूत्रों […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके आधिकारिक ई-मेल पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है.
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को ई-मेल के जरिए केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई. दिल्ली के गृह सचिव एस एन सहाय ने पुलिस आयुक्त को धमकी के बारे में बता दिया है और उनसे मामले की तुरंत जांच कराने का अनुरोध किया है.
सूत्रों ने बताया कि सहाय ने धमकी भरे ई-मेल पुलिस आयुक्त को भेज दिए हैं. धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान नहीं बताई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है.