नयी दिल्ली : चुनाव आयोग नेरिजर्व बैंक से कहा है किवह पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव केमद्देनजर उम्मीदवारों की साप्ताहिकनिकासी की सीमा बढाये. आयाेग ने रिजर्वबैंक को चुनावी उम्मीदवारों के लिए वर्तमान निकासी की क्षमता दो लाख रुपये प्रति सप्ताह करने की बात कही है.वर्तमान मेंसभी खाताधारकों के लिए साप्ताहिकनिकासी की सीमा 24 हजार रुपये है.
मालूम हो कि आठ नवंबर, 2016 कोदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रतिबंधित करने का एलान किया था और इसके साथ ही बैंकव एटीएम से प्रतिदिन व साप्ताहिकनिकासी की सीमा तय कर दी थी. बाद में एटीएम से प्रतिदिन व बैंकसे साप्तहिक निकासी की सीमा में वृद्धि की गयी थी.फिलहाल,बैंक के बचत खाते से निकासी की सीमा प्रति सप्ताह 24 हजार रुपये है.