पंजाब चुनाव : बोले राजनाथ सिंह – कांग्रेस एक डूबता जहाज

होशियारपुर (पंजाब) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में विकास कार्य तेज करने को लेकर सत्तारुढ शिअद-भाजपा सरकार को सत्ता में वापस लाने की बुधवार को अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ‘डूबता जहाज’ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार ने राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:42 PM

होशियारपुर (पंजाब) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में विकास कार्य तेज करने को लेकर सत्तारुढ शिअद-भाजपा सरकार को सत्ता में वापस लाने की बुधवार को अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ‘डूबता जहाज’ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार ने राज्य के उत्थान के लिए शानदार और उल्लेखनीय कार्य किया है.

उन्होंने राज्य में विकास कार्य में और अधिक तेजी लाने के लिए मतदाताओं से सत्तारुढ गठबंधन को वोट देने की अपील की. सिंह दो दिन के चुनाव प्रचार अभियान पर मंगलवार से पंजाब में हैं. उन्होंने यहां मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र में भंगाला अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पंजाब और पंजाबियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य जांबाज जवानों और देश के भोजन की जरुरतों को पूरा कर रहे कडी मेहनत करने वाले किसानों के लिए मशहूर है. इस सीट से भाजपा के अरुणेश कुमार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह एक ‘डूबता जहाज’ है.

राजनाथ ने कहा, कि कांग्रेस ने कई साल तक राज्य में शासन किया, उन्होंने पंजाब में क्या विकास किया. मैं आपसे एक बार फिर से अपील करता हूं कि शिअद-भाजपा सरकार के लिए वोट कीजिए. मादक पदार्थों को लेकर समूचे पंजाब को बदनाम करने वालों पर प्रहार करते हुए राजनाथ ने कहा कि पंजाब में मादक पदार्थ को बढावा देने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सबक सिखाया जाएगा.

पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. विपक्षी कांग्रेस और आप ने मादक पदार्थ की बुराई को एक बडा चुनावी मुद्दा बनाते हुए शिअद-भाजपा सरकार को इसे रोक पाने में नाकाम रहने को लेकर जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने शिअद-भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए कई सारे वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के भौगोलिक क्षेत्र का सिर्फ डेढ प्रतिशत होने के बावजूद पंजाब केंद्रीय मूल में अनाज का तकरीबन आधा योगदान देता है.

Next Article

Exit mobile version