35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68वां गणतंत्र दिवस: 32 साल में पहली बार परेड में शामिल हुए एनएसजी कमांडो

नयी दिल्ली : राजपथ पर गुरुवार को 68वीं गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियों और उसकी विविधतापूर्ण संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे. सुबह 10 बजे राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराकर […]

नयी दिल्ली : राजपथ पर गुरुवार को 68वीं गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियों और उसकी विविधतापूर्ण संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे.

सुबह 10 बजे राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. करीब 90 मिनट तक चले परेड में सबसे खास बात यह थी कि 32 साल में पहली बार इसमें एनएसजी कमांडो को शामिल किया गया जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. संयुक्‍त अरब अमिरात (यूएई) से आये बैंड ने भी परेड में भाग लिया.

समारोह के दौरान हवलदार हंगपन दादा को (मरनोपरांत) अशोक चक्र से सम्‍मानित किया गया. राष्‍ट्रपति से उनकी पत्‍नी चासन लोवांग दादा ने पदक ग्रहण किया. विंग कमांडर रमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में परेड की शुरुआत हुई. चार एमआई-17 हेलिकॉप्टर के द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा की गयी. इनमें से एक हेलिकॉप्टर तिरंगा लगा था उसके पीछे तीनों सेना के झंडों के साथ हेलीकॉप्‍टर उड़ान भर रहे थे.

परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवाने और उनके नायब मेजर जनरल राजेश सहाय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर-भारत के राष्ट्रपति के प्रति सम्मान प्रकट किया. परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैनिकों ने भी परेड कमांडर का अनुशरण किया. यूएई के सैनिकों की एक टुकड़ी के साथ उसका संगीत बैंड परेड की अगुवाई कर रहा है. परेड का सबसे बड़ा आकर्षण भारत के एकमात्र कैवेलरी का अपने प्रतापी घोड़ों के साथ मार्च रहा था.

परेड में रक्षाकर्मियों का दुस्साहसी मोटरबाइक स्टंट भी शामिल था. परेड के बड़े आकर्षण में से एक एमआई-35 हेलिकॉप्टरों, स्वदेशी हल्के लडाकू विमान तेजस, जगुआर और सुखोई का सलामी उड़ान था. सेना अपने टैंक टी-90 और इन्फैन्टरी कॉम्बैट व्हीकल और ब्रह्मोस मिसाइल, हथियार का स्थान बताने वाले रडार स्वाति, ढुलाई करने लायक उपग्रह टर्मिनल और आकाश हथियार प्रणाली को भी दर्शाया. एक और आकर्षण धनुष तोप प्रणाली थी. इसके बाद एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर रुद्र सलामी उड़ान भरी.

गणतंत्र दिवस परेड में मेकैनाइज्ड इन्फैन्टरी रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट, गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और पंजाब रेजीमेंटल सेंटर, सिख रेजीमेंटल सेंटर, मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप, इन्फैन्टरी, बटालियन (क्षेत्रीय सेना) सिख लाइट इन्फैन्टरी का संयुक्त बैंड भी दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें