22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के 19 शूरवीरों को वीरता मेडल

नयी दिल्ली : नियंत्रण रेखा के पार जा कर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से नवाजा गया है, जबकि उनके कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड […]

नयी दिल्ली : नियंत्रण रेखा के पार जा कर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से नवाजा गया है, जबकि उनके कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर हमला करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले चार पैरा के मेजर रोहित सूरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है, जो शांति काल के दौरान दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है.

गोरखा राइफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है. 9 पैरा के कमांडिंग अधिकारी गकर्नल कपिल यादव और चौथे पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा पदक प्रदान किया गया है. यह पदक युद्ध के दौरान विशिष्ट सेवा पदक के तुल्य है, जो शांति काल के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. दोनों पैरा इकाइयों के पांच सैनिकों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया, जबकि 13 को सेना पदक मिला. जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने पिछले वर्ष सितंबर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किये थे.

शरद पवार, जोशी, विराट कोहली व दीपा का भी नाम

पद्म विभूषण : गायक केजे यसुदास, सद्गुरु जग्गी वसुदेव, राकांपा प्रमुख शरद पवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, प्रो उडिपी रामचंद्रराव, सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत) और पीए संगमा (मरणोपरांत).

पद्भभूषण : योग क्षेत्र में स्वामी निरंजनानंद, विश्वमोहन भट्ट, डाॅक्टर देवी प्रसाद, चिकित्सा में तेहेम्टॉन उडवाडिया, रत्न सुंदर महाराज, थाईलैंड की राजकुमारी महा चकरी सिरिनधोर्न और सी रामास्वामी (मरणोपरांत).

पद्मश्री : खेल क्षेत्र: कप्तान विराट कोहली , पहलवान साक्षी मलिक, परालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू व दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हाॅकी कप्तान पीआर श्रीजेश, चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक.

कला व संगीत, थियेटर : बसंती बिष्ट, टीके मूर्ति, एल वीरेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण राम चौधरी, जितेंद्र हरिपाल, कैलाश खेर, परासाला बी पोन्नामल, सुकरी बोम्मागौडा, मुकुंद नायक, पुरुषोत्तम उपाध्याय, अनुराधा पौडवाल, कला व नृत्य के क्षेत्र में सी कुन्हीरमन नायर, अरुणा मोहंती, अमेरिकी एनआरआइ इमरत खान, भारती विष्णुवर्द्धन, सादु मेहर, बाओआ देवी, तिलक जिताई, प्रो एइक्का यदागिरि राव, वारेप्पा नाबा नील.

शिक्षा, साहित्य व पत्रकारिता : बिरखा बहादुर लिम्बो मुरिंगला, इली अहमद, डाॅ नरेंद्र कोहली, प्रो जी वेंकट सुबैया, एक्किथम अच्यूतन नम्बूदरी, काशी नाथ पंडिता, चामू कृष्णा शास्त्री, हरिहर कृपालु त्रिपाठी, मिशेल दानिनो, पुनम सूरी, बीजी पटेल, वी कोटेश्वराम्मा, बलवीर दत्त, भावना सोमैया और विष्णु पांड्या, अमेरिकी एनआरआइ अनंत अग्रवाल व एचआर शाह.

चिकित्सा : डॉ सुब्रोतो दास, डॉ भक्ति यादव, डॉ मोहम्मद अब्दुल वाहीद, डॉ मदन माधव गोडबोले, डॉ देवेन्द्र दयाभाई पटेल, प्रो हरिकिशन सिंह, डॉ मुकुट मिंज . एड्स कार्यकर्ता सुनीति सोलोमन(मरणोपरांत) .

सामाजिक कार्य : दारिपल्ली रामैया, गिरीश भारद्वाज, करिमुल हक, विपिन गनात्रा, निवेदिता रघुनाथ भिडे, अप्पासाहेग धर्माधिकारी, बाबा बलवीर सिंह सिचावाल, अनुराधा कोईराला (नेपाल), डॉ मापुस्कार (मरणोपरांत)

अन्य क्षेत्र : व्यंजन के क्षेत्र में संजीव कपूर, मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में मीनाक्षी अम्मा, कृषि में गेनाभाई दरगाभाई पटेल , विज्ञान व इंजीनियरिंग में चंद्रकांत पिठावा, प्रो अजय कुमार रे, चिंताकिंडी मालेशान, जितेंद्र नाथ गोस्वामी, कारोबार व उद्योग में मोहन रेड्डी वेंकटरामा, पुरातत्व के क्षेत्र में योगदान के लिए अशोक कुमार भट्टाचार्य (मरणोपरांत) और लोक सेवा में त्रिपुरानेनी हनुमन चौधरी, टीके विश्वनाथन, कंवल सिब्बल को पद्मश्री पुरस्कार दिया जायेगा.

सीबीआइ अफसरों को राष्ट्रपति पदक

सत्यम, व्यापमं और नोटबंदी से जुड़े मामलों की जांच करने वाले सीबीआइ अधिकारी उन 28 अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें विशिष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है. हैदराबाद में तैनात संयुक्त निदेशक एवाइवी कृष्णा को सत्यम घोटाले की जांच के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा गया है. डीआइजी तरुण गौबा को मप्र व्यापम घोटाले की जांच और नोटबंदी की घोषणा के बाद अवैध रूप से नोट बदलने से जुड़े मामलों का पता लगाने में चेन्नई में एसपी पीसी थेनमोझी को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है. राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित अन्य अफसरों में एसपी सुशील प्रसाद सिंह, अतिरिक्त एसपी देवेंद्र सिंह, डीएसपी किशन सिंह नेगी, निरीक्षक बंशीधर तिवारी और सत्यनारायण शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें