20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 धमाकों से दहला उठा असम, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दिसपुर : गणतंत्र दिवस के दिन सुबह नगालैंड सीमा पर करीब आधा दर्जन धमाकों से पूरा असम दहल गया हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन धमाकों को उल्फा उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. खबर है कि ऊपरी असम के चरायदेवो में दो जगहों पर और […]

दिसपुर : गणतंत्र दिवस के दिन सुबह नगालैंड सीमा पर करीब आधा दर्जन धमाकों से पूरा असम दहल गया हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन धमाकों को उल्फा उग्रवादियों ने अंजाम दिया है.

खबर है कि ऊपरी असम के चरायदेवो में दो जगहों पर और पानिजान में एक पेट्रोल पंप पर धमाका किया गया. आपको बता दें कि उल्फा ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि वह गणतंत्र दिवस के दिन राज्य में धमाके किए जायेंगे. डिब्रूगढ़ के जालाननगर टी गार्डेन में भी एक धमके की खबर है.

बताया जाता है कि असम-नगालैंड सीमा पर रात भर गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई.

इन धमाकों के अलावा दो बम धमाके नाजिरा इलाके की बिहुबोर में हुए. ये सभी धमाके कम तीव्रता के थे, इसलिए इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने पहले ही गणतंत्र दिवस के दिन आतंकी हमलों की आशंका जताई थी जिसके बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें