चंडीगढ : पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ ने आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बारिश के बीच 68वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया. पंजाब और हरियाणा समेत केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज सुबह से ही बारिश हो रही थी, जिससे पटियाला, जालंधर, मोहाली, कुरक्षेत्र और पंचकूला के अनेक समारोह स्थल भीग गये. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
पंजाब और हरियाणा के जिला मुख्यालयों और चंडीगढ में पुलिस दल, एनसीसी , होमगार्ड्स और अन्य लोगों ने गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस के समारोह में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और राज्य के विकास की समग्र चित्रण करने वाली झांकी निकाली गयीं. हालांकि नम मौसम के कारण समारोह में कुछ व्यवधान रहा.
क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परेड और समारोह आयोजित किया गया. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कुरक्षेत्र में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में आयोजित राजकीय समारोह में तिरंगा झंडा फहराया.
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने पटियाला के राजकीय समारोह में तिरंगा फहराया, जबकि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मोहाली और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जालंधर में तिरंगा झंडा फहराकर सलामी दी.
पंजाब और हरियाणा के लुधियाना, बठिंडा, अंबाला, गुडगांव, करनाल, जींद, रोहतक और हिसार समेत अनेक जिला मुख्यालयों में धूमधाम एवं उत्साह से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना के निबटने के लिए दोनों राज्यों एवं चंडीगढ में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे.