कश्मीर : गुरेज सेक्टर में दो हिमस्खलनों में 10 सैनिकों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो हिमस्खलनों में 10 सैनिकों की मौत पर आज शोक जताया. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों की मौत से वह ‘‘बहुत दुखी’ हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘कश्मीर में हिमस्खलन में हमारे वीर जवानों की मौत से बहुत दुखी हूं. अधिकारियों […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो हिमस्खलनों में 10 सैनिकों की मौत पर आज शोक जताया. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों की मौत से वह ‘‘बहुत दुखी’ हैं.
उन्होंने लिखा, ‘‘कश्मीर में हिमस्खलन में हमारे वीर जवानों की मौत से बहुत दुखी हूं. अधिकारियों को त्वरित खोज एवं बचाव कार्य का निर्देश दिया है.’ दक्षिण कश्मीर के गुरेज सेक्टर में कल शाम दो हिमस्खलनों में 10 सैनिकों की मौत हो गयी.
Deeply saddened at the death of our Veer jawans in an avalanche in Kashmir. Have directed the authorities for speedy search and rescue ops.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2017
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि बांदीपुर जिले के गुरेज सेक्टर में कल शाम नियंत्रण रेखा के पास सैन्य शिविर के हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन सैनिकों की मौत हो गयी.
दूसरे हिमस्खलन ने कल शाम गुरेज सेक्टर की ओर जा रही सेना की गश्ती टुकड़ी को चपेट में ले लिया था. मौके से आज सात शव बरामद हुए.