सोशल मीडिया पर बोले माल्या, मुझ पर लगे आरोप मजाक
नयी दिल्ली : कानून से बच कर विदेश में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने खिलाफ पूंजी बाजार नियामक सेबी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है और यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी के धन की हेराफेरी के आरोपों को ‘‘आधारहीन” बताया है. माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित राशि में हेराफेरी का आरोप है. […]
नयी दिल्ली : कानून से बच कर विदेश में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने खिलाफ पूंजी बाजार नियामक सेबी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है और यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी के धन की हेराफेरी के आरोपों को ‘‘आधारहीन” बताया है. माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित राशि में हेराफेरी का आरोप है.
For 30 years I built the Worlds largest Spirits Company n India's largest Brewing Company.Also launched the finest AirlineThis is what I get
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 25, 2017
माल्या ने लगातार किये गये ट्वीट में इस आरोप को ‘मजाक’ बताया . किंगफिशर एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है. इस समय लंदन में रह रहे माल्या ने कहा है कि वह अब ऐसी बातों के अभ्यस्त हो चुके हैं. उनको चारो तरफ से घेरने के लिए तरह तरह की बातें की जा रही है. पर उनका कोई कानूनी आधार नहीं है. माल्या ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस से धन का अन्यत्र दुरपयोग किये जाने का आरोप लगाया है. सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (यूएसएल) से किंगफिशर एयरलाइंस में धन स्थानांतरित किये जाने का आरोप लगाया है. यह क्या मजाक है?” उन्होंने आगे कहा, ‘‘यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड से धन का अन्यत्र दुरपयोग किया जाने का आरोप आधारहीन है.
Allegations of fund diversion out of USL are baseless.USLaccounts were approved by top Auditors,an eminent Board of Directors n shareholders
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 25, 2017
यूएसएल के खातों की प्रमुख आडीटरों द्वारा लेखापरीक्षा की जाती है. इस पर निदेशक मंडल के निदेशकों और शेयरधारकों की भी नजर होती है.” पूंजी बाजार नियामक सेबी ने यूएसएल से कथित धन के दुरपयोग को लेकर कल माल्या और छह अन्य पर पूंजी बाजार में जाने से रोक लगा दी. यूएसएल को भी माल्या ने ही खडा किया था और बाद में उसे डियाजिओ को बेच दिया. उन्होंने मार्च 2016 में यूएसएल के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया. माल्या ने आगे ट्वीट किया, ‘‘पिछले 30 सालों के दौरान मैंने दुनिया की सबसे बडी शराब कंपनी खडी की, देश की सबसे बडी ब्रेवरी कंपनी.