गंभीर आरोप के बाद मेघालय के राज्यपाल वी संगमुंगनाथन ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली : मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन ने इस्तीफा दे दिया. उन पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है . राजभवन में काम करनेवाले कई कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति भवन को लिखी चिट्ठी में उन्हें तुरंत हटाने की मांग की थी. राजभवन में काम करने वाले अधिकारी और चपरासी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 10:49 PM

नयी दिल्ली : मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन ने इस्तीफा दे दिया. उन पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है . राजभवन में काम करनेवाले कई कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति भवन को लिखी चिट्ठी में उन्हें तुरंत हटाने की मांग की थी. राजभवन में काम करने वाले अधिकारी और चपरासी सहित 80 कर्मचारियों ने राज्यपाल के खिलाफ आवाज बुलंद की .

कर्मचारियों का आरोप था कि "राज्यपाल की हरकतों से राजभवन की प्रतिष्ठा और राजभवन के कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुईं हैं." इसलिए उन्हें तत्काल हटा दिया जाना चाहिए. राजभवन कर्मचारियों की खत में लिका था. उनकी हरकतें से गंभीर रूप से राजभवन की प्रतिष्ठा की अनदेखी" हुई है. इसे एक "युवा महिलाओं के क्लब" में बदल दिया गया है. इससे कर्मचारियों को तकलीफ़ हुई है.
ध्यान रहे कि वी. संगमुंगनाथन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है काम मांगने आयी एक महिला ने उन पर यह गंभीर आरोप लगाया है हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन राजभवन के कर्मचारियों की शिकायत के मद्देनजर उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा

Next Article

Exit mobile version