केरल में आरएसएस के दफ्तरों पर फेंके गए बम, भाजपा ने बुलाया बंद
तिरुअनंतपुरम : केरल में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के दो दफ्तरों पर बम फेंके जाने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाएं गुरुवार यानी 26 जनवरी की देर रात की है. ये दोनों बम आरएसएस के नारूवामूडू और मट्टनऊर के इलाके में बने दफ्तरों पर फेंके गए हालांकि इसमें किसी को नुकसान पहुंचने की […]
तिरुअनंतपुरम : केरल में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के दो दफ्तरों पर बम फेंके जाने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाएं गुरुवार यानी 26 जनवरी की देर रात की है. ये दोनों बम आरएसएस के नारूवामूडू और मट्टनऊर के इलाके में बने दफ्तरों पर फेंके गए हालांकि इसमें किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन घटनाओं का विरोध किया है और राज्य में बंद का एलान किया है.
आपको बता दें कि आरएसएस के दफ्तरों पर बम फेंके जाने के कुछ घंटे पहले ही सीपीआई (एम) नेता की एक जन सभा में बम फेंका गया था जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया था. केरल में सीपीआई (एम) और आरएसएस के बीच ऐसे संघर्ष होते रहते हैं. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकीं हैं.
दोनों के बीच यह लड़ाई मई 2016 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से शुरू हुई है जो लगातार जारी है. इस चुनाव के बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सत्ता में आई थी. एलडीएफ में कुल 12 पार्टियां शामिल हैं जिसमें से सबसे ज्यादा विधायक सीपीआई (एम) के ही हैं.