गोवा में गरजे मोदी : राजनीतिक अस्थिरता सबसे बड़ी बीमारी, कंफर्टेबल मेजोरिटी – कंफर्टेबल स्‍टेट

पणजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के टूरिज्‍म को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का वादा करते हुए जनता से एक स्थिर सरकार की मांग की है. मोदी आज यहां विधानसभा चुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि गोवा के विकास के लिए केंद्र सरकार के हमेशा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 5:44 PM

पणजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के टूरिज्‍म को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का वादा करते हुए जनता से एक स्थिर सरकार की मांग की है. मोदी आज यहां विधानसभा चुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि गोवा के विकास के लिए केंद्र सरकार के हमेशा से काम करती रही है. यहां की राजनीतिक अस्थिरता यहां के विकास में सबसे बड़ी बाधा डाली है. उन्‍होंने कहा कि पिछले 50 सालों के केंद्र सरकारों ने गोवा के लिए जो किया था, हमारी सरकार ने 25 महीनें में गोवा के लिए उससे कहीं ज्‍यादा काम किया है.

मोदी ने कहा कि गोवा की वर्त्तमान सरकार ने गोवा को बहुत कुछ दिया है. बहुत सालों से गोवा को एक बीमारी लगी हुई है. उस बीमारी से मुक्‍त करने का समय आ गया है. गोवा में राजनीतिक अस्थिरता ये बीमारी है. दस साल में गोवा ने एक दर्जन से ज्‍यादा मुख्‍यमंत्री देखा है. इस साल में ज्‍यादा से ज्‍यादा दो हाने चाहिए थे. इसी बात नें गोवा को पीछे ढकेल दिया है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अस्थिरता बड़ी सूट करती है. इसी के नाम पर खरीद बिक्री का खेल किया जाता था. बड़ी मुश्किल से पांच साल पहले गोवा वासियों ने प्रदेश को एक स्थिर सरकार दी है. इस बार भी वही चाहिए. गोवा अब इस बात की गलती नहीं करे. भाजपा को पूर्ण बहुमत दे. मोदी ने कहा कि अगर आप हमें कंफर्टेबल मेजोरिटी देंगे तो गोवा को हिंदुस्‍तान का सबसे कंफर्टेबल स्‍टेट बना देंगे.

मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार टूरिज्‍म को बढ़ावा दे रही है. नोटबंदी के बाद जो लोग सरकार को कोस रहे थे, उनकी बोलती बंद हो गयी है. हिंदुस्‍तान में टूरिज्‍म का सबसे ज्‍यादा लाभ गोवा को मिलता है. दुनियाभर के लोग गोवा आना चाहते हैं.

मोदी ने कहा कि गोवा में हमारी सरकार ने टूरिज्‍म को केंद्र में रखते हुए इंफ्रास्‍ट्रक्चर का विकास किया है. वहीं केंद्र सरकार ने वीजा नियमों में बदलाव कर टूरिज्‍म इंडस्‍ट्रीज को बढ़ावा देने का काम किया है. आने वाले दिनों में भी केंद्र सरकार गोवा सरकार के साथ मिलकर टूरिज्‍म को बढ़ावा देने का काम करेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा टूरिज्‍म इंडस्‍ट्रीज को सबसे ज्‍यादा फायदा विदेशों से आने वाले टूरिस्‍टों से होता है. सरकार के केंद्र में यही है कि विदेशों से ज्‍यादा टूरिस्‍ट देश में आये और ज्‍यादा समय तक रुकें. सरकार इसपर काम कर रही है. आज भारत में टूरिज्‍म बढ़ा भी है. इसमें सबसे ज्‍यादा फायदा गोवा को हुआ है.

मोदी ने कहा कि टूरिज्‍म एक ऐसा उद्योग है जिसमें कम पैसे से भी ज्‍यादा लाभ कमाया जा सकता है. ज्‍यादा लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराये जा सकते हैं. हम गोवा के टूरिज्‍म को बढ़ाने के लिए राज्‍य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. इस सरकार से पहले ऐसी सरकार थी जो विकास के कामों में रोड़े अटकाती रहती थी.

Next Article

Exit mobile version