भाजपा ने मनमोहन पर बोला हमला, आपने ही विजय माल्या को कर्ज दिलाने में की थी मदद

नयी दिल्ली : बजट पूर्व आज शाम डॉ मनमोहनसिंह की शाम में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रस्तावित प्रेस कान्फ्रेंस से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला. भाजपा प्रवक्ता संविद पात्रा ने आज यहांएक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने अपनी सरकारके दौरानकिंगफिशर के मालिक विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 1:40 PM

नयी दिल्ली : बजट पूर्व आज शाम डॉ मनमोहनसिंह की शाम में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रस्तावित प्रेस कान्फ्रेंस से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला. भाजपा प्रवक्ता संविद पात्रा ने आज यहांएक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने अपनी सरकारके दौरानकिंगफिशर के मालिक विजय माल्या कोकर्ज दिलाने में मदद की थी.

भाजपा प्रवक्ता ने एक पत्र के हवाले से यह आरोपडॉमनमोहन सिंह पर लगाया है.कथित रूप से यह पत्र विजय माल्या ने 2011 व 2013 में डॉ मनमोहन सिंह व पी चिदंबरम को लिखा था.

उल्लेखनीय है एक मीडिया समूह ने अपनी खबर खुलासा किया था कि डॉ मनमोहन सिंह ने शराब कारोबारी विजय माल्या को घाटे से उबारने में मदद की थी. इस खबर के अनुसार, साल 2010 से लेकर 2013 के बीच विजय माल्या ने कई इमेल डॉ मनमोहनसिंह को किये, जिसके बाद वित्त मंत्रालय द्वारा उनकी मदद की गयी. इस खबर मेंकहा गया किपी चिदंबरम के नेतृत्व वाले वित्त मंत्रालय ने नियम-कानून को ताक पर रख कर माल्या को मदद पहुंचायी.

संविद पात्रा ने कहा किडॉ मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में ही सितंबर2004 में विजय माल्या को पहला कर्जदिया गया था. उन्होंनेसवाल उठाया कि एक डूबते जहाज (कांग्रेस) ने एक डूबते एयरलाइंस (किंगफिशर) की मदद की थी. उन्होंने कहा कि 2004 के बाद 2008 में विजय माल्या को कर्ज दिया गया. जबकि उनकी कंपनियां एनपीए घोषित की जा चुकी थीं. उन्होंनेकहा कि फिर 2010में उनके कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग की गयी.भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि एक ऐसी कंपनीजो परफॉर्म नहीं कर रही थी, उसकेलिए ऐसाकैसे किया जा सकता है?

Next Article

Exit mobile version