फडणवीस पर भड़की शिवसेना कहा- भाजपा पिछले 28 वर्षों से राम मंदिर का राग अलाप कर दे रही है धोखा
मुंबई : शिव सेना ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा के खिलाफ तेवर और कडे कर लिये हैं. पार्टी ने कहा है कि अगर सूबे के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में उनके खिलाफ आरोप लगाते रहे तो उन्हें ‘घर वापस’ भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि फडणवीस यहां शनिवार को भाजपा […]
मुंबई : शिव सेना ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा के खिलाफ तेवर और कडे कर लिये हैं. पार्टी ने कहा है कि अगर सूबे के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में उनके खिलाफ आरोप लगाते रहे तो उन्हें ‘घर वापस’ भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि फडणवीस यहां शनिवार को भाजपा की रैली के दौरान शिवसेना पर जम कर बरसे थे जिसपर शिवसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है.
सोमवार को नाराज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा, कि भाजपा नेता पिछले 28 वर्षों से राम मंदिर बनाने की बात करते आ रहे हैं और समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं. अब उनका मुंबई को अमीर लोगों के हाथ में देने का इरादा है. अगर मुख्यमंत्री शिवसेना के खिलाफ घटिया आरोप लगाते रहे तो अभी तो सिर्फ उनका गला खराब हुआ है लेकिन कल उन्हें घर वापस भेजा जाएगा. उनका संकेत शिवसेना के खिलाफ बोलते हुए फडणवीस का गला खराब होने की तरफ था. शिवसेना ने कहा कि उनकी पार्टी ने महानगर के लिए जो काम किया है वही उसकी जीत का मंत्र है और उसे चुनाव जीतने के लिए गुंडे तथा उगाही करने वालों की आवश्यकता नहीं है.
संपादकीय में आरोप लगाया गया है, कि उत्तर प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में गुंडों और अपराधियों को प्रवेश देने के लिए फडणवीस की पार्टी ने विशेष खिडकी खोल रखी है जबकि महाराष्ट्र में इन्होंने ऐसे लोगों को शामिल करने के लिए पूरा दरवाजा ही खोल दिया है. एक प्रमाणपत्र दिखाएं कि आप बलात्कारी हैं, हत्यारे हैं या भ्रष्ट हैं और पार्टी में शामिल हो जाएं.