अमूल्य पटनायक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बनाये गये
नयी दिल्ली : अमूल्य पटनायक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किये गये हैं. वे उत्तरप्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और अबतकदिल्ली के स्पेशल कमिश्नर के रूप में काम कर रहे थे.हालांकि इसरेस मेंदो औरवरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपकमिश्रा और धर्मेंद्र कुमार का नाम शामिल था, लेकिन केंद्र ने अंतत: पटनायक के […]
नयी दिल्ली : अमूल्य पटनायक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किये गये हैं. वे उत्तरप्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और अबतकदिल्ली के स्पेशल कमिश्नर के रूप में काम कर रहे थे.हालांकि इसरेस मेंदो औरवरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपकमिश्रा और धर्मेंद्र कुमार का नाम शामिल था, लेकिन केंद्र ने अंतत: पटनायक के नाम परमुहर लगाया.
#FLASH Amulya Patnaik appointed as next Delhi Police Commissioner
— ANI (@ANI) January 30, 2017
मालूम हो कि पिछले दिनोंदिल्ली के पुलिस कमिश्नरके पदपर तैनात आलोक वर्मा कोसरकार ने सीबीआइ का निदेशक नियुक्त किया था, इसके बाद से ही यह पद रिक्त था.अमूल्य पटनायक 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और वे स्पेशल कमिश्नर के रूप में अबतकसामान्य प्रशासन का काम देखतेरहे हैं. उन्होंने अपने सीनियर व 1984 बैच के पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा को इस रेस में पीछे छोड़ा है. वेज्वाइंट सीपी, ऑपरेशन भी रहे हैं और इस पद पर रहते हुए उनके कार्यकाल में क्राइम इन्वेस्टिगेशन नयी ऊंचाई पर पहुंचा.