राष्‍ट्रपति ने सदन के संयुक्‍त सत्र को किया संबोधित, पढ़ें 15 बड़ी बातें

नयी दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदन के संयुक्‍त अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं का जिक्र किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र को समय से पहले आहूत करने और उसके साथ ही रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:39 PM

नयी दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदन के संयुक्‍त अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं का जिक्र किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र को समय से पहले आहूत करने और उसके साथ ही रेल बजट को विलय करने का उल्लेख करते हुए कहा, लोकतंत्र के इस उत्सव के मूल्य एवं संस्कृति देश के लंबे इतिहास के हर दौर में फलते फूलते रहे हैं.

उनके संबोधन की शुरुआत और समापन ‘सबका साथ, सबका विकास’ उक्ति से हुई. बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में अपने अभिभाषण की शुरुआत में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक संयुक्त सत्र है जिसमें स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र के निर्धारित समय को इस वर्ष आगे किया गया और आम बजट के साथ रेल बजट का विलय किया जा रहा है.’

मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे लोकतंत्र के उत्सव के लिए पुन: एकत्र हुए हैं जिसके मूल्य और संस्कृति इस देश के लंबे इतिहास के हर दौर में फलते फूलते रहे हैं. वास्तव में इसी संस्कृति ने मेरी सरकार को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की ओर प्रेरित किया.’

* राष्‍ट्रपति के संबोधन की 15 बड़ी बातें

1. मेरी सरकार सभी बेघरों को ब्याज सहायता देकर उन्हें आवास उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है

2. राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के बाद से अंधेरे में डूबे 18 हजार गांवों में से 11 हजार गांवों में रिकॉर्ड समय में बिजली पहुंचा दी गई है.

3. गरीबों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाने वाली उज्ज्वला योजना के डेढ़ करोड़ लाभार्थियों में से 37 प्रतिशत एससी-एसटी वर्ग के हैं.

4. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से 20 लाख से ज्यादा युवा लाभांवित हुए.

5. युवाओं को वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से 50 भारतीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्रों का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है.

6. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार वंचितों और कमजोर तबकों की सामाजिक एवं आर्थिक समानता के लिए प्रतिबद्ध है.

7. राष्ट्रपति ने कहा- मेरी सरकार की सभी योजनाएं गरीबों, वंचितों और दबे-कुचले लोगों के लिए हैं.

8. इस साल के अंत तक पूर्वोत्तर की सभी छोटी रेल लाइनों को बडी लाइनों में बदल दिया जाएगा.

9. कालेधन, भ्रष्टाचार, नकली मुद्रा और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए सरकार ने पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया.

10. भारत ने सफल लक्षित हमले करके बार-बार की जाने वाली घुसपैठों का मुंहतोड जवाब दिया.

11. सरकार ने प्रक्रियाओं को सरल बनाया है, पुराने पड चुके नियमों को निरस्त किया है और भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म किया है.

12. राष्ट्रपति ने लोकसभा और विधानसभाओं में एकसाथ चुनाव करवाने और चुनावों के वित्तपोषण पर सार्थक बहस का आह्वान किया.

13. आतंकवाद को निर्णायक तरीके से हराने के लिए भारत अन्य देशों के साथ सक्रिय रुप से काम करेगा.

14. जम्मू्-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें, आतंकी घटनाएं और मौतें गंभीर चिंता का विषय हैं.

15. दिव्यांगों को बराबरी का हक दिलाने की पहल की गयी, छह लाख दिव्यांगजनों को नौकरी दी गयी, नौकरी में आरक्षण का प्रतिशत 3 से बढ़ाकर 4 किया गया.

Next Article

Exit mobile version