बजट पर वित्त मंत्री देंगे जनता के सवालों का जवाब, आप भी कर सकते हैं ट्वीट
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली सदन में बुधवार को बजट पेश करेंगे. बजट पूर्व नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2017-18 के लिए आर्थिक सर्वे पेश किया. इस सर्वे के अनुसार सरकार आर्थिक कार्यक्रमों में कई बड़े बदलाव करने के मूड में है. बजट के संबंध में जनता वित्त मंत्री […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली सदन में बुधवार को बजट पेश करेंगे. बजट पूर्व नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2017-18 के लिए आर्थिक सर्वे पेश किया. इस सर्वे के अनुसार सरकार आर्थिक कार्यक्रमों में कई बड़े बदलाव करने के मूड में है. बजट के संबंध में जनता वित्त मंत्री से सवाल कर सकेगी जिसका जवाब उन्हें वे सोशल मीडिया के माध्यम से देंगे.
‘जी हां’ वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश करने के बाद उसके प्रस्तावों के बारे में ट्विटर पर लोगों द्वारा पूछे गये के सवालों का जवाब देंगे.
जेटली ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं 2017-18 का बजट बुधवार को पेश करुंगा. मुझे आपके सवालों का जवाब देकर खुशी होगी. आप इसे सीधे मुझे भेज सकते हैं.’ सवाल ट्विटर पर ‘हैसटैग माइ क्वेस्चन टू एफएम’ पर भेजे जा सकते हैं. सरकार ने इस साल केंद्रीय बजट करीब एक महीने पहले पेश करने का निर्णय किया गया है. अबतक इसे फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता रहा है.