बठिंडा: कांग्रेस उम्मीदवार की रैली के नजदीक कार में सिलेंडर फटा, तीन की मौत

बठिंडा: बठिंडा की मोड़ मंडी में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कार में सिलेंडर फटने की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा कांग्रेसी उम्मीदवार हरमिंदर जस्सी की रैली से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ. फिलहाल मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 10:07 PM

बठिंडा: बठिंडा की मोड़ मंडी में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कार में सिलेंडर फटने की वजह से हुआ.

बताया जा रहा है कि हादसा कांग्रेसी उम्मीदवार हरमिंदर जस्सी की रैली से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है.

उपायुक्त घनश्याम थोरी ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हादसा मोड मंडी इलाके की है जहां कार में विस्फोट हुआ और तीन लोगों की जान चली गई.

एसडीएम लतीफ अहमद ने भी हादसे की जानकारी दी है.

आपको बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए सभी सीटों पर वोटिंग होनी है जिसके कारण सभी दल हरसंभव जनता को रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version