माल्दा (प. बंगाल) : चिट-फंड चलाने वाले सारदा समूह का समर्थन करते हुए पिछले साल प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के मामले में अपनी गलती मानते हुए केंद्रीय मंत्री एएच खान चौधरी ने आज इस घोटाले में सीबीआई जांच का समर्थन किया और पद छोड़ने की पेशकश की.
कांग्रेस नेता चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए और घोटाले में मेरी भूमिका की भी तफ्तीश होनी चाहिए. तभी यह सच सामने आएगा कि तृणमूल नेताओं ने सारदा समूह से पैसा लिया.’’ तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री पर सारदा समूह के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौधरी ने कहा, ‘‘अगर साबित हो जाता है कि मैंने उनसे पैसे लिये तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने की बात कबूल की और कहा, ‘‘मैंने उनके रियल एस्टेट कारोबार के बारे में लिखा था और चिट-फंड के बारे में नहीं. मुझे अब लगता है कि यह मेरी गलती थी.’’ मंत्री ने कहा कि उन्हें सारदा समूह में वित्तीय धांधली के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. प्रधानमंत्री को लिखे तीन पत्रों में से पिछले साल मार्च में लिखे एक पत्र में चौधरी ने सारदा समूह को क्लीनचिट देते हुए लिखा था कि समूह कंपनी अधिनियम के सभी अनिवार्य और कानूनी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.