जॉली एलएलबी 2 विवाद: HC के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को तैयार SC

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी 2 की समीक्षा के लिए पैनल नियुक्त करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर आज सहमति जता दी. प्रधान न्यायमूर्ति जे एस खेहड़, न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना और डीवाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:03 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी 2 की समीक्षा के लिए पैनल नियुक्त करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर आज सहमति जता दी. प्रधान न्यायमूर्ति जे एस खेहड़, न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना और डीवाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि वह फिल्म निर्माता फॉक्स स्टूडियो की अपील पर तीन फरवरी को सुनवाई करेंगे.

फिल्म निर्माता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने कहा कि 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को सीबीएफसी पहले ही मंजूरी दे चुका है और पैनल नियुक्त करना न्यायसंगत नहीं है. आरोप था कि फिल्म में कानून और न्यायिक प्रणाली का मजाक बनाया गया है जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म की समीक्षा के लिए हाल ही में दो सदस्यीय समिति का गठन किया था.

Next Article

Exit mobile version