देश के सर्वांगीण विकास एवं गांव, गरीब, किसान का कल्याण सुनिश्चित करने वाला बजट : शाह
नयी दिल्ली : संसद में आज पेश केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इसमें देश के सर्वागींण विकास की दृष्टि प्रदर्शित होती है, साथ ही गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला, मध्यम वर्ग के कल्याण की रुपरेखा पेश की गयी है. अमित शाह ने कहा कि यह बजट हमें […]
नयी दिल्ली : संसद में आज पेश केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इसमें देश के सर्वागींण विकास की दृष्टि प्रदर्शित होती है, साथ ही गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला, मध्यम वर्ग के कल्याण की रुपरेखा पेश की गयी है. अमित शाह ने कहा कि यह बजट हमें प्रगति और विकास के नये युग में ले जायेगा.
भाजपा अध्यक्ष ने एक स्रोत से किसी राजनीतिक दलों को 2000 रुपये नकद चंदा प्राप्त करने की सीमा तय करने की घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता और स्वच्छता आयेगी. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि राजनीतिक दल इसका स्वागत करेंगे.
शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बजट सर्वांगीण विकास करने वाला है. एक तरह से यह गांव और गरीब उन्मुख है तो दूसरी तरफ अपने पांव पर खड़े होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए संभावनाओं के द्वार खोलता है.’
उन्होंने कहा, ‘इसमें मध्यम वर्ग को राहत प्रदान करने के साथ ही गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग के अपने घर के सपने को साकार करने में मदद का प्रावधान किया गया है.’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गो को राहत एवं सुविधा प्रदान करने के बावजूद बजट में राजकोषीय घाटे को 3.2 प्रतिशत रखने का प्रस्ताव प्रशंसनीय है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली की सराहना की.