राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज राज्यसभा में शुरू होगी चर्चा
नयी दिल्ली : संसद के संयुक्त सत्र में दिये गये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इर चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं, दिवंगत सांसद ई अहमद के निधन के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज नहीं चलेगी. उधर, सरकार के […]
नयी दिल्ली : संसद के संयुक्त सत्र में दिये गये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इर चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं, दिवंगत सांसद ई अहमद के निधन के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज नहीं चलेगी.
उधर, सरकार के वरिष्ठ मंत्री वेंकैया नायडू ने आज आम बजट की आलोचना किये जाने पर कहा है कि उनकी सरकार कोशिश कर रही है कि अमीर लोगों व गरीब लोगों के बीच की कांग्रेस द्वारा बनायी गयी खाई पर एक पुल बनाया जाये और गरीबी को कम किया जाये. उन्होंने सवाल उठाया कि वे कैसे बजट को पसंद करेंगे?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एवं ममता बनर्जी अपनी राजनीतिक लाइन के अनुसार बोल रहे हैं. वेंकया नायडू ने कहा कि हमलोग इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं.