अनोखी पहल, शौचालय का प्रयोग करें और पाएं 2500 रुपये

नयी दिल्‍ली/ जयपुर : स्‍वच्‍छा भारत अभियान के तहत पूरे देश में खुले में शौच को रोकने की मुहिम चल रही है. इस कड़ी में राजस्‍थान से एक अनोखी योजना की जानकारी मिल रही है, जो खुले में शौच को रोकने और शौचालय के प्रयोग को बढ़ावा देने में अनोखी पहल के रूप में देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 11:34 AM

नयी दिल्‍ली/ जयपुर : स्‍वच्‍छा भारत अभियान के तहत पूरे देश में खुले में शौच को रोकने की मुहिम चल रही है. इस कड़ी में राजस्‍थान से एक अनोखी योजना की जानकारी मिल रही है, जो खुले में शौच को रोकने और शौचालय के प्रयोग को बढ़ावा देने में अनोखी पहल के रूप में देखा जा रहा है.

दरअसल राजस्‍थान के जैसलमेर में खुले में शौच को राकने के लिए एक योजना की शुरुआत की गयी है जिसके तहत नियमित रूप से शौचालय का प्रयोग करने वाले परिवार को इनाम के तौर पर 2500 रुपये दियेजाएंगे. इस योजना की शुरुआत डीएम सुधीर शर्मा ने की है. डीएम ने इस योजना को प्रयोग के तौर पर सबसे पहले दो पंचायत से शुरू की है.

मालूम हो कि केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन की मदद से इस योजना को जैसलमर के बायूत और बिंदा गांव से आरंभ की गयी है. इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍वच्‍छ भारत अभियान को बढ़ावा देना है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस योजना के तहत करीब आठ परिवारवालों को 2500 का चेक सौंपा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version