नयी दिल्ली :बीतेदिनों बीएसएफ केकथित खराब खाने का वीडियोसोशल मीडिया पर शेयर कर सुर्खियों में आयेजवान तेजबहादुर यादवइनदिनों कहांहैं,यहउनकेपरिवार को मालूम नहीं है. उनकीपत्नी नेन्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि वे 31तारीख सेहीउनकाइंतजार कर रही हैं, लेकिन वे नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बुला कर रिटायरमेंट के लिया कहा गया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा किएकघंटेमें उनकी रिटायरमेंट रद्द कर दी गयी और उसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.बीएसएफ जवान की पत्नी के इन आरोपों के बाद पूरे मामले पर बीएसएफ ने अपना पक्ष रखा है.बीएसएफ के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने खबर दी है कि तेज बहादुर का वीआरएस रद्द कर दिया गया है और इस संबंध में उन्हें 30 जनवरी, 2017 की शाम को सूचना दे दी गयी. बीएसएफ ने कहा है कि वे एरेस्ट नहीं हैं.
Cancellation of VRS was communicated to Constable Tej Bahadur on 30th Jan 2017 evening only: BSF
— ANI (@ANI) February 2, 2017
He managed to call up today using someone else's phone,told me that hes under arrest,being threatened&mentally tortured:Wife of Tej Bahadur pic.twitter.com/V5uRCHWemR
— ANI (@ANI) February 2, 2017
उनहोंने कहा कि आज किसी तरह दूसरे का फोन लेकर उन्होंने फोन कियाऔरमुझेकहा कि वह गिरफ्तारहैं और उन्हें धमकी दी जारहीहै और मानसिक रूप से उत्पीड़ितकिया जारहाहै.
उधर, बीएसएफ सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच में वह दोषी पाये गये और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गयी है,जिसे अभी मंजूरी नहीं मिली है.