जिस स्‍कूल में पढ़ता था आतंकी बुरहान वानी वहीं की छात्रा ने 12वीं बोर्ड में किया स्‍टेट टॉप

श्रीनगर : जिस स्‍कूल मेंआतंकी बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी वहीं की एक छात्रा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच डाला है. शाहिरा नाम की छात्रा ने 500 अंकों की कश्‍मीर बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 498 अंक लाकर पूरे राज्‍य में पहला स्‍थान हासिल किया है. अपनी उपलब्धि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 12:39 PM

श्रीनगर : जिस स्‍कूल मेंआतंकी बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी वहीं की एक छात्रा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच डाला है. शाहिरा नाम की छात्रा ने 500 अंकों की कश्‍मीर बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 498 अंक लाकर पूरे राज्‍य में पहला स्‍थान हासिल किया है.

अपनी उपलब्धि से खुश शाहिरा का कहना है कि अब वो एनईईटी परीक्षा की तैयारी करेंगी. बेटी की सफलता से खुश शाहिरा के पिता ने कहा कि वो समय का पबंद रहे और आगे अपनी पढ़ाई जारी रहे और कठीन मेहनत करते रहे. उन्‍होंने कहा, मैं दुआ करता हूं कि शाहिरा भविष्‍य में भी इसी तरह से आगे बढ़ती जाए.

गौरतलब हो कि कश्‍मीर घाटी से बराबर हिंसा की खबरें आती रहती हैं, आतंकियों का दहशत पूरे इलाके में बना रहता है वैसे में शाहिरा का 12वीं की बोर्ड में प्रदर्शन सराहनीय है.

ज्ञात हो पिछले साल आतंकी बुरहान वानी को एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने मार गिराया था. हालांकि बुरहान वानी की मौत के बाद पूरे कश्‍मीर घाटी में हिंसा हुई थी. कई दिनों तक घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जनजीवन अस्‍तव्‍यस्त हो गया था. प‍ाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी यूएन में दिये अपने भाषण में बुरहान वानी को शहीद का संज्ञा दिया था और भारतीय सेना की घोर निंदा की थी.

Next Article

Exit mobile version