जिस स्कूल में पढ़ता था आतंकी बुरहान वानी वहीं की छात्रा ने 12वीं बोर्ड में किया स्टेट टॉप
श्रीनगर : जिस स्कूल मेंआतंकी बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी वहीं की एक छात्रा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच डाला है. शाहिरा नाम की छात्रा ने 500 अंकों की कश्मीर बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 498 अंक लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. अपनी उपलब्धि से […]
श्रीनगर : जिस स्कूल मेंआतंकी बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी वहीं की एक छात्रा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच डाला है. शाहिरा नाम की छात्रा ने 500 अंकों की कश्मीर बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 498 अंक लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.
अपनी उपलब्धि से खुश शाहिरा का कहना है कि अब वो एनईईटी परीक्षा की तैयारी करेंगी. बेटी की सफलता से खुश शाहिरा के पिता ने कहा कि वो समय का पबंद रहे और आगे अपनी पढ़ाई जारी रहे और कठीन मेहनत करते रहे. उन्होंने कहा, मैं दुआ करता हूं कि शाहिरा भविष्य में भी इसी तरह से आगे बढ़ती जाए.
Jammu and Kashmir: Shaheera, from the same school as Burhan Wani's, tops Kashmir's Class 12 Boards, scoring 498 marks out of 500. pic.twitter.com/Xf9VxVslLR
— ANI (@ANI) February 2, 2017
Delighted at this feat, thankful to all teachers. Wish to take NEET examination in future: Shaheera, who topped Kashmir's Class 12 Boards pic.twitter.com/GF2JVHDX5N
— ANI (@ANI) February 2, 2017
Always advised her to study hard, be regular and punctual.Wish she excels in future too:Shaheera's father, topped Kashmir's Class 12 Boards pic.twitter.com/xQzp6pn55z
— ANI (@ANI) February 2, 2017
गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी से बराबर हिंसा की खबरें आती रहती हैं, आतंकियों का दहशत पूरे इलाके में बना रहता है वैसे में शाहिरा का 12वीं की बोर्ड में प्रदर्शन सराहनीय है.
ज्ञात हो पिछले साल आतंकी बुरहान वानी को एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने मार गिराया था. हालांकि बुरहान वानी की मौत के बाद पूरे कश्मीर घाटी में हिंसा हुई थी. कई दिनों तक घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी यूएन में दिये अपने भाषण में बुरहान वानी को शहीद का संज्ञा दिया था और भारतीय सेना की घोर निंदा की थी.