सुंंगरूर : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेसउम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुगरूर पहुंचे. वहां, उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया. राहुल गांधी नेकहा कि अरविंद केजरीवाल उन शक्तियों को खड़ा होने में मदद कर रहे हैं, जिन्होंने पहले पंजाब को बर्बाद व अशांत किया. राहुल गांधी नेकहा, कुछ दिन पहले बम ब्लास्ट में छहलोग मारे गये, केजरीवाल जो दिल्ली के सीएम हैं, वो ही इन शक्तियों को मदद कर रहे हैं, उन्हें खड़ा होने दे रहे हैं.
Kuch din pehle bomb blast mein 6 log maare gye.Kejriwal jo Delhi ke CM h, wo in shaktiyon ko madad kar rhe h,unhe khada hone de rhe hain: RG pic.twitter.com/EbFLUED6qJ
— ANI (@ANI) February 2, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि वे शक्तियां जिन्होंने पहले पंजाब को बर्बाद किया, जिनके कारण हिंसा हुई थी, वही शक्तियां फिर खड़ा होने की कोशिश कर रही हैं.
Congress vice President Rahul Gandhi meets people in Sangrur (Punjab) pic.twitter.com/6LfR9KfKgU
— ANI (@ANI) February 2, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जहां गुरु नानक ने तेरा तेरा की बात की, वहीं आपकी सरकार मेरा मेरा की बात करती है.