उत्तराखंड: बाहुबली बने कांग्रेस नेता हरीश रावत, अमित शाह और नरेंद्र मोदी आश्चर्यचकित
देहरादून : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं इसलिए सभी पार्टी जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. हर पार्टी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है ताकी आने वाले दिनों में मतदाता उनकी ओर आकर्षित हो जायें. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक वीडियो सामने […]
देहरादून : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं इसलिए सभी पार्टी जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. हर पार्टी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है ताकी आने वाले दिनों में मतदाता उनकी ओर आकर्षित हो जायें. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक वीडियो सामने आया है, जो धीरे-धीरे वायरल हो चला है. इस वीडियो में हरिश रावत उत्तराखंड के बाहुबली के रूप में नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा जारी किया गया है. वीडियो के क्लिप में हरीश रावत उत्तराखंड के नक्शे को उठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नजर आ रहे हैं जो हरीश रावत के इस परक्रम को देखकर आश्चर्य में डूबे दिख देख रहे हैं.
हरीश रावत का यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है.