कन्नूर (केरल): पूर्व केंद्रीय मंत्री और आईयूएमएल अध्यक्ष ई अहमद को आज यहां शहर की जुम्मा मस्जिद में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए-खाक किया गया. उनका मंगलवार की देर रात में दिल्ली में निधन हो गया था.राष्ट्रीय ध्वज में लिपटी अहमद की पार्थिव देह को आज दोपहर सुपुर्दे-खाक करने के लिए मस्जिद लाया गया और सैकडों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.इस दौरान मस्जिद में केरल के पत्तन मंत्री कादनपल्ली रामचंद्रन, केपीसीसी अध्यक्ष वी एम सुधीरन, कन्नूर की सांसद पी के श्रीमती और बडी संख्या में आईयूएमएल नेता मौजूद थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद सुपुर्द ए-खाक
कन्नूर (केरल): पूर्व केंद्रीय मंत्री और आईयूएमएल अध्यक्ष ई अहमद को आज यहां शहर की जुम्मा मस्जिद में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए-खाक किया गया. उनका मंगलवार की देर रात में दिल्ली में निधन हो गया था.राष्ट्रीय ध्वज में लिपटी अहमद की पार्थिव देह को आज दोपहर सुपुर्दे-खाक करने के लिए मस्जिद लाया […]
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कल रात कोझिकोड में अहमद का अंतिम दर्शन किया.वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में मलप्पुरम से सांसद चुने गये 78 वर्षीय अहमद सात बार लगातार लोकसभा में केरल का प्रतिनिधित्व करते रहे.सांसद बनने से पहले वह पांच बार केरल विधानसभा में विधायक भी रहे.मनमोहन सिंह सरकार में उन्होंने विदेश राज्यमंत्री और रेल राज्यमंत्री के रुप में कामकाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement