बस्तर क्षेत्र में डीआईजी की नियुक्ति, कल्लूरी जा रहे छुट्टी पर
रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में राज्य सरकार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक की नियुक्ति कर दी है. वहीं, क्षेत्र के चर्चित पुलिस महानिरीक्षक लंबी छुट्टी पर जा रहे हैंं. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दंतेवाडा रेंज में राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के […]
रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में राज्य सरकार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक की नियुक्ति कर दी है. वहीं, क्षेत्र के चर्चित पुलिस महानिरीक्षक लंबी छुट्टी पर जा रहे हैंं. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दंतेवाडा रेंज में राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2003 बैच के अधिकारी सुंदरराज पी की नियुक्ति पुलिस उपमहानिरीक्षक के रुप में की है.
अधिकारियों ने बताया कि सुंदरराज का मुख्यालय जगदलपुर निर्धारित किया गया है तथा उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बस्तर क्षेत्र के सभी जिले शामिल किए गए हैं. सुंदरराज राज्य आसूचना शाखा में पदस्थ थे. बस्तर क्षेत्र में डीआईजी की नियुक्ति के बाद ही क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी के हटने के कयास लगाए जा रहे हैं. अपनी कार्यप्रणाली के कारण चर्चा में रहे कल्लूरी पर लगातार आरोप लगते रहे हैं.
कल्लूरी पर पत्रकारों को, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा मनावाधिकार कार्यकर्ताओं को परेशान करने तथा उनके खिलाफ मामले दर्ज कराने के आरोप लगे हैं. वहीं, पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया को कुछ लोगों द्वारा बस्तर छोडने की धमकी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली की चर्चा रही. कल्लूरी पर लग रहे आरोपों के बाद राज्य सरकार पर उन्हें बस्तर क्षेत्र से हटाने या इस विवाद से बचने का दबाव था. अब डीआईजी बस्तर की नियुक्ति के बाद इसकी पुष्टि हुई है. इधर, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने राज्य शासन को अवकाश के लिए आवेदन भेजा है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कल्लूरी कितने दिनों तक अवकाश पर रहेंगे.