पंजाब : नीली डेनिम और सफेद कुर्ता पहने संगरुर पहुंचे राहुल, गांववालों के साथ बैठकर खायी ‘दाल-सब्‍जी’

बालियां (संगरुर) : पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस को जिताने के लिए पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी जी-तोड़ कोशिश में लगे हैं. राहुल ने गुरुवार को संगरूर में गांववालों के साथ बैठकर ‘दाल-सब्‍जी’ खाई और लोगों से बात की. अपने इस कार्यक्रम के तहत वे नीली डेनिम, सफेद कुर्ता और हॉफ जैकेट पहने गांधी खाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 5:34 PM

बालियां (संगरुर) : पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस को जिताने के लिए पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी जी-तोड़ कोशिश में लगे हैं. राहुल ने गुरुवार को संगरूर में गांववालों के साथ बैठकर ‘दाल-सब्‍जी’ खाई और लोगों से बात की. अपने इस कार्यक्रम के तहत वे नीली डेनिम, सफेद कुर्ता और हॉफ जैकेट पहने गांधी खाट पर बैठे, उन्‍हें चारों तरफ से पंचों और सदस्‍यों ने घेर रखा था.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. राहुल ने पार्टी उम्मीदवार और पूर्व सांसद विजय इंदर सिंगला के बगल में बैठकर पंजाबी खाने का स्वाद लिया. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बनाए गए ‘साझा चूल्हे’ में पार्टी के नेताओं और आम लोगों के साथ पारंपरिक खाने का आनंद लिया. राहुल गांधी को स्टील की बाल्टी से दाल और सब्जी के साथ रोटियां परोसी गईं.

राहुल के साथ गांव के कई बुजुर्गों, महिलाओं, युवकों और लडकियों ने बैठकर खाना खाया. ग्रामीणों ने नशे, बेरोजगारी और कर्ज की समस्या राहुल गांधी के सामने उठाईं. राहुल ने उनसे पंजाब में अगली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार लोगों की जरुरतों का ख्याल रखेगी. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि राहुल ने उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हल का भरोसा भी दिलाया.

आपको बता दें कि राज्य में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version