पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने जम्मू में बीएसएफ चौकी पर की गोलीबारी, फेंका बम

जम्मू : भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल संघर्षविराम उल्लंघन के पहले मामले में, पाकिस्तान ने यहां के सांबा सेक्टर में बीएसएफ की एक चौकी पर गोलियां चलायीं और ग्रेनेंड फेंके. अधिकारियों ने बताया कि सांबा सेक्टर के कटाओ में सीमा सुरक्षा बल की चौकी पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोलियां चलायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 8:30 PM
an image

जम्मू : भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल संघर्षविराम उल्लंघन के पहले मामले में, पाकिस्तान ने यहां के सांबा सेक्टर में बीएसएफ की एक चौकी पर गोलियां चलायीं और ग्रेनेंड फेंके.

अधिकारियों ने बताया कि सांबा सेक्टर के कटाओ में सीमा सुरक्षा बल की चौकी पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोलियां चलायी गयी और ग्रेनेंड फेंके गये. अधिकारी ने बताया की पाकिस्‍तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का जवाब सीमा प्रहरी ने जोरदार ढंग से दिया.

उन्होंने कहा कि बोबियां चौकी के पास की सीमा चौकी पर लगातार गोलियां चलायी गयी और करीब आधा दर्जन ग्रेनेंड फेंके गये. इस चौकी को पाकिस्तानी बलों ने कई बार निशाना बनाया है.

उन्‍होंने कहा, ‘बीएसएफ चौकी से नुकसान की कोई खबर नहीं है.’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल संघर्षविराम उल्लंघन की यह पहली घटना है क्योंकि इस तरह की पिछली घटना 29-30 नवंबर की दरमियानी रात को रिपोर्ट हुई थी.

Exit mobile version