17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद : हंगामे की भेंट चढ़ी लोकसभा की कार्यवाही, दिन भर के लिए सदन स्थगित

01.07 PM :सत्तारूढ़ भाजपा सदस्यों एवंकांग्रेस सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर किए गए भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद करीब एक बजकर पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित. 12.40 PM : लोकसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित 12.20 PM :वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा […]

01.07 PM :सत्तारूढ़ भाजपा सदस्यों एवंकांग्रेस सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर किए गए भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद करीब एक बजकर पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित.

12.40 PM : लोकसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित

12.20 PM :वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में बैंक नोट्स विधेयक 2017 पेश किया

12.00 NOON : लोकसभा की कार्यवाही शुरू, निबटाये जा रहे हैं आवश्यक विधायी कार्य.

11.10 AM:तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस सदस्यों द्वारा अलग अलग मुद्दों को लेकर किए गए भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.

11.08 AM:कांग्रेस नेलोकसभा में इ अहमद के निधन पर दिया कार्यस्थगन नोटिस. कांग्रेस का आरोप है कि उनके निधन केबाद सरकार ने अच्छे से इस मामले को नहीं लिया. इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने पहले ही संसद परिसर में कहा कि वरिष्ठ नेताओं का इस तरहकाअपमान नहीं सहन किया जा सकता है, हम सदन में इसे उठायेंगे.

11.05 AM:तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में कहा कि हम मोदीजी की प्रतिशोध वाली कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने हमारे नेता सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वे हमें नहीं रोक सकते हैं.

नयी दिल्ली : संसद के बजट सत्र में एक बार फिर हंगामे के आसार हैं. सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. एक ओर जहां आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को संसद में मौजूद रहने को कहा है. वहीं, जदयू के शरद यादव ने सिविल यूनीफार्म कोड पर राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. उधर, तृणमूल सांसदों ने नरेंद्र मोदी सरकार का तीखा विरोध करने का संकेत दिया है. मालूम हो कि विपक्ष के हंगामे के कारण ही संसद के शीतसत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हो सका था.

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में गांधी सेतु के पास तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया. उनकेहाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था आवर डेमोक्रेटिक फाइट एंगेन्स्ट अन डेमोक्रेटिक अरेस्ट ऑफ आवर पॉलियामेंट्री पार्टी लीडर यानी हमारी लोकतांत्रिक लड़ाई हमारे संसदीय दल के नेता की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के खिलाफ है. मालूम हो कि पिछले दिनों रोजवैली घोटाला मामले में लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें