मैं फुटबाल की तरह हो गया हूं जिसे यूपीए-एनडीए की टीमें किक मार रही हैं : माल्या
नयी दिल्ली : बैंकों का ऋण चुकाये बिना विदेश भागने की कोशिश करने वाले लोगों को कानूनी शिंकजे में कसने की सरकार की प्रस्तावित कवायद के बीच देश छोडकर जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या का कहना है कि वह एक ‘फुटबाल’ की तरह हो गये हैं जिसे संप्रग और राजग की दो प्रतिस्पर्धी टीमें […]
नयी दिल्ली : बैंकों का ऋण चुकाये बिना विदेश भागने की कोशिश करने वाले लोगों को कानूनी शिंकजे में कसने की सरकार की प्रस्तावित कवायद के बीच देश छोडकर जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या का कहना है कि वह एक ‘फुटबाल’ की तरह हो गये हैं जिसे संप्रग और राजग की दो प्रतिस्पर्धी टीमें ‘किक’ मार रही हैं.
अपने खिलाफ जारी सीबीआई की जांच और ब्रिटेन से भारत लाने के प्रयासों पर हमला बोलते हुए माल्या ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. माल्या ने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया बडी खुशी से एक पिच (फुटबाल के मैदान) के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है. मैं एक फुटबाल की तरह हूं जिससे दो परस्पर प्रतिस्पर्धी टीमें राजग और संप्रग एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. दुर्भाग्य से इसमें कोई रेफरी नहीं है.”
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की है कि सरकार जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए नया कानून लायेगी. उल्लेखनीय है कि माल्या के खिलाफ कई बैंकों का ऋण नहीं चुकाने के मामले में जांच चल रही है.